संकटकाल अथवा जरूरत के समय हेल्पेज इंडिया व अन्य सामाजिक संगठन लोगों की करते हैं सेवा: सुरेश भारद्वाज

Spread with love

संकटकाल अथवा जरूरत के समय हेल्पेज इंडिया तथा अन्य सामाजिक, धार्मिक, स्वैच्छिक संस्थाएं संगठित होकर लोगों को आवश्यक वस्तुएं प्रदान कर समाज को आपदा से एकजुट होकर लड़ने के लिए ताकत प्रदान करती है।

शिक्षा, विधि एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश भारद्वाज ने शिमला नगर के अपर कैंथू ताराहाॅल में हेल्पेज इंडिया द्वारा राशन वितरण कार्यक्रम के दौरान यह विचार व्यक्त किए।

उन्होंने बताया कि हेल्पेज इंडिया द्वारा लाॅकडाउन के दौरान बुजुर्गों की सहायता के लिए कार्य किए जा रहे हैं। विशेष रूप से बुजुर्गों, प्रवासी मजदूरों, छोटी आय वाले लोगों तथा जरूरतमंद लोगों को इस दौरान व्यापक स्तर पर पर्याप्त मात्रा में राशन वितरित किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि आज 50 बुजुर्गों व उनके परिवारजनों के लिए खाद्य व स्वच्छता किटें प्रदान की गई।

उन्होंने बताया कि इस किट में परिवार के लिए चावल, आटा, मलका, दाल चना तथा काले चना दाल, रिफाईंड, सरसों का तेल, सोया बड़ी, नमक, हल्दी पाउडर, मिर्ची पाउडर, गर्म मसाला, रेड लेबल चाय, चीनी, डिटरजेंट साबुन, डिटरजेंट पाउडर तथा साबुन शामिल हैं।

इसके अतिरिक्त मास्क व गलब्स भी इन्हें प्रदान किए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: