जिला के 61 हजार पात्र परिवारों को निःशुल्क खाद्यान करवाया जा रहा उपलब्ध

Spread with love

शिमला। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत जिला के 61 हजार पात्र परिवारों को 39900 क्विंटल तथा आत्म निर्भर भारत योजना के तहत 10345 प्रवासी मजदूरों को 2700 क्विंटल निःशुल्क खाद्यान उपलब्ध करवाया जा रहा है।

उपायुक्त शिमला एवं अध्यक्ष जिला स्तरीय सार्वजनिक वितरण प्रणाली अमित कश्यप ने आज समिति की संयुक्त बैठक की अध्यक्षता करते हुए यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि गत पांच माह के दौरान लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत 9 करोड़ 61 लाख 12 हजार 881 रुपये की आवश्यक वस्तुएं 573 उचित मूल्य की दुकानों के माध्यम से विभाग द्वारा उपभोक्ताओं को वितरित की गई।

जिला में विगत पांच माह में उपभोक्ताओं को नियंत्रित मूल्य पर 46 लाख 8 हजार की कीमत का 288 किलो लीटर मिट्टी तेल वितरित किया गया।

उन्होंने बताया कि शिमला में विगत तीन माह में 3568 निरीक्षण किए गए तथा प्रतिभूति राशि जब्ती के रूप में तथा व्यापारियों के विरूद्ध विभागीय कार्यवाही करते हुए 2 लाख 57 हजार 182 रुपये की राशि सरकारी कोष में जमा करवाई।

उन्होंने बताया कि गृहिणी सुविधा योजना के तहत पात्र परिवारों को 830000 कनैक्शन वितरित किए गए है जबकि अभी तक 5509 लाभार्थियों को एक रिफिल सिलेंडर मुफ्त उपलब्ध करवाया गया है।

उन्होंने बताया कि जिला में 29 गैस एजेसियों के माध्यम से गत 5 माह में कुल 2 लाख 40 हजार 728 उपभोक्ताओं को 5 लाख 32 हजार 545 गैस सिलेंडरों की बिक्री की गई।

जिला में लगभग शत-प्रतिशत आधार पंजीकरण किया जा चुका है। उचित मूल्य की दुकान स्तर पर गठित सतर्कता समितियों के माध्यम से 252 बैठकें आयोजित की गई है। जिला में 3 नई उचित मूल्य की दुकानें खोलने की मंजूरी समिति द्वारा प्रदान की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: