एनएसएस स्वयंसेवकों ने शुरू किया सेल्फी विद मास्क अभियान

Spread with love

शिमला, 19 मई, 2020। हिमाचल प्रदेश में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवी सेल्फी विद मास्क अभियान चला रहे हैं, जिसके अंतर्गत पूरे हिमाचल के विभिन्न हिस्सों से स्वयंसेवी और स्थानीय लोग मास्क पहनकर अपनी सेल्फी मिशन डिजिटल कोरो अवेयर के फेसबुक पेज पर भेज रहे हैं।

इस अभियान में पूरे प्रदेश के सैकड़ों स्वयंसेवी और स्थानीय लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। राष्ट्रीय सेवा योजना इस अभियान को अगले 10 दिनों तक चलाएगी और प्रत्येक दिन दिन भर आई सेल्फी में से एक सेल्फी ऑफ द डे को फेसबुक पेज पर अपलोड किया जाएगा।

शिमला जिले के स्वयंसेवी भी इस अभियान में बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं और पिछले बीते दिनों में सेल्फी विद मास्क अभियान में स्वयंसेवियों ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है।

सेल्फी ऑफ द डे के चयन में शिमला जिले के स्वयंसेवियों का कोई ना कोई स्थान रहा है। 16 मई को जिला शिमला की स्वयंसेवी अनीता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, 17 मई को स्वयंसेवी शिवांगी ने तृतीय स्थान और 18 मई को गगनजीत ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

राष्ट्रीय सेवा योजना का यह अभियान प्रदेश में राज्य एन एस एस अधिकारी डॉक्टर एच एल शर्मा और हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक प्रोफेसर बी आर ठाकुर के मार्गदर्शन से चल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: