राजगढ़ की ग्राम पंचायत छोगताली, कोठिया जाजर, भनात और सेर जाजस के क्षेत्रों को कन्टेनमेंट जोन से किया बाहर

Spread with love

नाहन। जिला दण्डाधिकारी सिरमौर डॉ आर के परूथी ने आज यहाँ आदेश जारी करते हुए तहसील राजगढ़ की ग्राम पंचायत छोगताली, कोठिया जाजर, भनात और सेर जाजस के क्षेत्रों को कन्टेनमेंट जोन से बाहर किया है।

उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत छोगताली में घाटी की ओर श्री कमान सिंह के घर से श्री जनार्धन सिंह के घर तक और वार्ड नंबर 2 में पंचायत घर से सोलन-मीनस रोड पर भवानी मंदिर तक के क्षेत्र को कन्टेनमेंट जोन से बाहर किया है।

ग्राम पंचायत कोठिया जाजर के वार्ड नंबर 5 में गांव मयोग के निवासी सुन्दर सिंह के पुत्र सुरेंदर देव दत्त और जगदीश का घर, लेख राम के पुत्र वीरेंदर, दीप राम का पुत्र सुरेंदर, मस्त राम का पुत्र लेख राम के घरों को भी कन्टेनमेंट जोन से बाहर किया है।

उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत भनात में गांव बागरा के वार्ड नंबर 3 में योग राज, दलीप सिंह, सतीश, धीरज और शांति स्वरुप के घरों को कन्टेनमेंट जोन से बाहर किया है।

इसी प्रकार, ग्राम पंचायत सेर जाजस के गांव टिक्करी में धर्मदास की पुत्री कुमारी शिवानी के घर से लेकर शमशेर सिंह के पुत्र रणदेव के घर तक के क्षेत्र को भी कन्टेनमेंट जोन से बाहर किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: