मातृ वंदना योजना के अंतर्गत अब तक 4458 आवेदकों को दिए 73,17,000 रुपए

Spread with love

शिमला। एकीकृत बाल विकास सेवाएं कार्यक्रम के अंतर्गत आज खंड स्तरीय बाल विकास परियोजना शिमला (शहरी) की अनुश्रवण एवं समन्वय समिति बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, सशक्त महिला योजना व पोषण अभियान एवं प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की समीक्षा बैठक उपमंडलाधिकारी शिमला (शहरी) मनजीत शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई।

उन्होंने बताया कि मातृ वंदना योजना के अंतर्गत अब तक 4458 आवेदकों को 73,17,000 की राशि से लाभान्वित किया गया है। उन्होंने प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना व जननी सुरक्षा योजना का प्रचार कर योजनाओं के अंतर्गत सभी पात्र लाभार्थियों को लाभ सुनिश्चित प्रदान करने के आदेश दिए।

बैठक में उपमंडल अधिकारी शिमला शहरी मनजीत शर्मा ने बेटी है अनमोल योजना, मदर टेरेसा योजना, विधवा पुनर्विवाह, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के वित्तीय भौतिक प्रगति की समीक्षा की।

उन्होंने सभी विभागों के सदस्य को समन्वय स्थापित कर अभियान को सफल बनाने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर सशक्त महिला योजना एवं बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ बैठकों का भी आयोजन किया गया।

मनजीत शर्मा ने प्रदेश सरकार द्वारा आरंभ की गई सशक्त महिला योजना के अंतर्गत सशक्त महिला केंद्र के माध्यम से महिलाओं से संबंधित विषयों को खोजना, 15 से 45 वर्ष की महिलाओं के लिए कानूनी अधिकारों, स्वयं सहायता समूह को वित्तीय प्रबंधन से जोड़ना, किशोरियों को माहवारी स्वच्छता व किशोरी प्रजनन स्वास्थ्य परामर्श व किशोर बालकों को लिंग संवेदीकरण व नशा निवारण के बारे, कैरियर काउंसिलिंग संबंधी परामर्श महिला एवं बाल विकास, स्वास्थ्य एवं शिक्षा विभाग को करवाने के निर्देश दिए।

वही बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत वार्ड वाइज शिशु लिंग अनुपात पर चर्चा की गई।

बैठक में बाल विकास परियोजना अधिकारी शिमला ममता पाॅल ने बताया कि परियोजना के अंतर्गत 82 आंगनवाड़ी केंद्रों के माध्यम से 0 से 6 आयु वर्ग के 6882 बच्चों को व 887 गर्भवती व धात्री माताओं को आईसीडीएस सेवाओं जैसे पूरक पोषाहार, टीकाकरण, स्वास्थ्य जांच, अनौपचारिक शाला पूर्व शिक्षा, जन समुदाय की प्रतिभागिता से फल वितरण तथा गंभीर तीव्र कुपोषित बच्चों को रेफरल सेवाएं प्रदान की जा रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: