ताकि खेती-किसानी में न आए कोई परेशानी किसानों की मदद को चौबीसों घंटे तत्पर कृषि विभाग

Spread with love

मंडी, 13 मई, 2020। मंडी जिला प्रशासन ने लॉक डाउन में लोगों की खेती-किसानी-बागवानी से जुड़ी कठियाइयों के समाधान को प्रभावी इंतजाम किए हैं।

उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर के निर्देशानुरूप जिला का कृषि विभाग यह सुनिश्चित बना रहा है कि खेतीबाड़ी की गतिविधियों से जुड़े लोगों को बीजों की उपलब्धता और अपनी फसलों की देखभाल को लेकर किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े।

कृषि विभाग मंडी के उपनिदेशक डॉ जीत राम बताते हैं किसानों की मदद के लिए जिला एवं खण्डस्तरीय अधिकारियों के मोबाइल नंबर लोगों से साझा किए गए हैं।

इन नंबरों पर कॉल कर लोग अपने अपने क्षेत्रों के अधिकारियों से खेतीबाड़ी की गतिविधियों से जुड़ी जानकारी और सलाह ले सकते हैं।

150 से ज्यादा किसानों ने उठाया लाभ

डॉ जीत राम बताते हैं कि हाल के दिनों में 150 से ज्यादा किसानों ने कृषि विभाग की हैल्पलाईन का लाभ लिया है । अधिकतर मामलों में लोगों ने फसलों की बीमारी और कीटनाशकों के छिड़काव को लेकर सलाह ली है।

9 हजार क्विंटल बीज का वितरण

वहीं, जिला कृषि अधिकारी नवीन खोसला बताते हैं कि लॉकडाउन के दौरान जिला में किसानों को 3250 क्विंटल मक्की बीज और चरी व बाजरा का लगभग 4600 क्विंटल बीज उपलब्ध करवाया गया ।

मक्की व बाजारा पर 40 रुपए प्रतिकिलो और चरी पर 25 रुपए प्रतिकिलो के हिसाब से सब्सिडी दी गई। धान का एक हजार क्विंटल बीज बांटा जा रहा है, जिसमें से अभी तक 450 क्विंटल किसानों को वितरित कर दिया गया है।

इस पर प्रतिकिलो मूल्य पर 50 प्रतिशत सब्सिडी दी जा रही है। इसके अलावा इस दौरान किसानों को 50 प्रतिशत सब्सिडी के साथ 225 स्प्रे पम्प उपलबध करवाए गए।

किसान इन नंबरों पर करें संपर्क

कृषि विभाग के उपनिदेशक डॉ जीत सिंह का कहना है कि कृषि गतिविधियों से जुड़ी जानकारी व परामर्श के लिए लोग उनके मोबाइल नंबर 9418095146 और जिला कृषि अधिकारी नवीन खोसला के मोबाइल नंबर 9418048899 पर संपर्क कर सकते हैं।

इसके अलावा संबंधित क्षेत्रों में लोग सदर ब्लॉक के विषय वाद विशेषज्ञ (एसएमएस) मुंशी राम के मोबाइल नंबर 9418484725, बल्ह के एसएमएस राम चंद्र के मोबाइल नंबर 7018126001,

सुंदरनगर के एसएमएस तारा चंद शर्मा के मोबाइल नंबर 9418071244,

गोहर के एसएमएस धर्म चंद के मोबाइल नंबर 9418604700,

सिराज के एसएमएस राजेश कश्यप के मोबाइल नंबर 9418641250,

करसोग के एसएमएस राम किशन के मोबाइल नंबर 9882996706,

चौंतड़ा के कृषि विकास अधिकारी भाग चंद के मोबाइल नंबर 9418307599, द्रंग के एसएमएस पूर्ण चंद के मोबाइल नंबर 9459133762,

गोपालपुर के कृषि विकास अधिकारी अनु यादव के मोबाइल नंबर 9418258200 और धर्मपुर ब्लॉक क एसएमएस कुलदीप गुलेरिया के मोबाइल नंबर 8219121047 पर संपर्क कर सकते हैं।

क्या कहते हैं जिलाधीश

जिलाधीश मंडी ऋग्वेद ठाकुर का कहना है कि कोरोना वायरस (कोविड 19) के चलते लागू कर्फ्यू के बीच मंडी जिला में यह व्यवस्था की गई है कि किसान घर बैठे ही अपनी समस्याओं का समाधान प्राप्त कर सकें।

उनकी सहुलियत के लिए हैल्पलाईन नंबर साझा किए गए हैं, ताकि खेती से जुड़ी किसी भी समस्या को लेकर वे कृषि अधिकारियों से परामर्श ले सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: